Mohammad Rizwan performance and Captaincy Lead Multan Sultans to PSL Title | Oneindia Sports

2021-06-25 1

Mohammad Rizwan-led Multan Sultans beat Wahab Riaz-led Peshawar Zalmi in the PSL final by 47 runs to win the PSL 2021 title. The Sultans scored 206/7 batting first. Zalmi gave fight till Imran Tahir took three wickets in the 17th over of the chase to settle matters. Zalmi finished with 159/9 in 20 overs, as the Sultans celebrated their maiden title. Mohammed Rizwan was the main reason behind Multan's first Trophy Triumph.

युएई में बचे हुए Pakistan Super League 2021 के मुकाबले खेले गए. फाइनल में Peshawar Zalmi और Multan Sultans की टीम आमने-सामने थी. और इस मुकाबले में दो बार की चैंपियन टीम Peshawar Zalmi को Multan Sultans ने हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. ये मुल्तान सुल्तांस टीम की पहली खिताबी जीत है. और इस जीत में टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान का बड़ा हाथ रहा है. बल्ले से सबसे ज्यादा रन कूटे और अपनी टीम को जीत दिलाई. बतौर कप्तान मोहम्मद रिजवान निखरे हैं. टूर्नामेंट जीतते ही रिजवान का नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी के लिए सामने आने लगा है. रमीज रजा ने तो यहाँ तक कह दिया है कि मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाया जाना चाहिए.

#MohammadRizwan #PSL #MultanSultans